top of page
Search
alpayuexpress

पर्व हो सकुशल संपन्न!...पहेतियां चौकी प्रभारी त्रिवेणी तिवारी द्वारा नवरात्रि के पर्व पर किया गया गस

पर्व हो सकुशल संपन्न!...पहेतियां चौकी प्रभारी त्रिवेणी तिवारी द्वारा नवरात्रि के पर्व पर किया गया गस्त


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:-  खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दशहरा पर्व पर जगह-जगह हर कस्बे व गांव की गलियों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गई है यह एक बहुत बड़ा पर्व है जिसे सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस लगातार ग्रस्त कर रही है कि किसी भी तरह की कोई अनहोनी ना हो थाना जंगीपुर के अंतर्गत स्थित पहेतिया चौकी प्रभारी त्रिवेणी तिवारी द्वारा नसीरपुर बाजार व अन्य कई जगहों पर पैदल मार्च कर नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया चौकी प्रभारी ने बताया कि दुर्गा पंडाल नसीरपुर में सुरक्षा के दृष्टिगत चौकसी बढ़ाते हुए संदिग्धों पर कढ़ी नजर रखी जा रही है और सख्त हिदायत दी जा रही है की मेले में किसी तरह की कोई घटना को अंजाम ना दे सके साथ ही दुकानदारों से भी बातचीत किया  बताया  किसी तरह की समस्या होने पर तुरंत बताएं।

41 views0 comments

Comments


bottom of page