top of page
Search
alpayuexpress

परीक्षा विषयक पर अपना विचार किया साझा और!....पीएम मोदी ने आर. एस. कान्वेंट स्कूल बाराचवर की छात्रा क

परीक्षा विषयक पर अपना विचार किया साझा और!....पीएम मोदी ने आर. एस. कान्वेंट स्कूल बाराचवर की छात्रा को भेजा प्रशस्तिपत्र


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


ग़ाज़ीपुर। सीबीएसई बोर्ड द्बारा(10+2)की मान्यता प्राप्त आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर गाजीपुर के लिए गौरव की बात,कक्षा10वीं की छात्रा प्रियांजलि यादव पुत्री धर्मप्रकाश यादव ग्राम-चकबड़ी निवासी जो पेशे से रोजगार सेवक है।गौरतलब हो की पिछले गत दिनो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्बारा परीक्षा पे चर्चा विषयक गोष्ठी मे देश विदेश के विभिन्न राज्यो के विभिन्न क्षेत्रो के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा विषयक पर अपना विचार साझा करने का आवाहन किया था।इस कड़ी मे प्रियांजलि यादव ने अपना विचार व्यक किया था जिससे प्रधानमंत्री जी खुश दिखे।उन्होने प्रियांजलि को अपना हस्ताक्षर युक्त प्रशस्तिपत्र डाक द्बारा भेजकर उसके उज्जव भविष्य की कामना की है।प्रियांजलि की इस बेबाक पटुता अभिव्यक्ति से विद्मालय के संस्थापक अध्यक्ष भीष्मदेव सिंह,प्रबंधक यशवन्त सिंह,प्रधानाचार्य अर्जुन राम पाल,कोआर्डिनेटर अरून शर्मा,समस्त स्टाप सहित शुभचिंतकों ने प्रियांजलि यादव को शुभकामना दी है।

1 view0 comments

Comentarios


bottom of page