top of page
Search
alpayuexpress

परीक्षा फार्म भरने कि तिथि एक सप्ताह के लिए बढाने की उठी माग!...कुलपति के नाम संबोधित पत्रक,प्रोफेसर

परीक्षा फार्म भरने कि तिथि एक सप्ताह के लिए बढाने की उठी माग!...कुलपति के नाम संबोधित पत्रक,प्रोफेसर बद्रीनाथ सिंह को सौंपा गया


रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ


ग़ाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पीजी कॉलेज छात्रसंघ प्रतिनिधि मंडल ने विश्वविद्यालय परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाने के साथ ही संभावित परीक्षा तिथि को एक माह के लिए आगे बढ़ाने संबंधित कुलपति के नाम संबोधित पत्रक की एक प्रति महाविद्यालय प्राचार्य के अनुपस्थित में प्रभारी प्रोफेसर बद्रीनाथ सिंह को सौंपा। छात्रों ने परीक्षा फार्म भरने में हो रही समस्याओं सम्बंधित पत्रक कि एक-एक प्रति माननीय कुलाधिपति/ महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री को डाक के माध्यम से भी भेजा है। बता दें कि विश्वविद्यालय परीक्षा फार्म भरने कि अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद भी हजारों छात्र-छात्रायें परीक्षा फार्म भरने से वंचित हो गए हैं और विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा कि संभावित तिथि 21 नवम्बर घोषित कि गयी है जिससे छात्रों में आक्रोश व्याप्त है। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन आधी-अधूरी तैयारियों के बीच परीक्षा फार्म भरने कि तिथि घोषित कर दी थी और अब तक आधा-अधुरा रिजल्ट घोषित होने व महाविद्यालय प्रशासन द्वारा पास व प्रमोटेड रिजल्ट वाले छात्रों के एडमिशन लेंने कि नोटिस से छात्रों में असमंजस कि स्थिति उत्पन्न होने से परीक्षा फार्म भरने से छात्र वंचित हो गए हैं और नियम विरुद्ध नियमित रूप से तीन माह पठन-पाठन हुए बिना शीघ्र परीक्षा कि तिथि 21 नवम्बर घोषित कर दी गई है जबकि शासन के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी द्वारा पत्र जारी कर सभी विश्वविद्यालयों को शैक्षणिक कैलेंडर के निर्देशानुसार 5 दिसम्बर से परीक्षा कराने के निर्देश दिया गया है लेकिन जौनपुर विश्वविद्यालय द्वारा निर्देश का खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है, जिससे छात्रों में आक्रोश व्याप्त है छात्रों कि मांग है कि परीक्षा फार्म भरने कि तिथि एक सप्ताह के लिए बढाई जाए तथा परीक्षा कि संभावित तिथि को एक माह के लिए टाला जाए। ताकि छात्र-छात्राओं का कोर्स पूरा हो सकें। अन्यथा छात्र धरना प्रदर्शन पर बैठने को बाध्य होंगे। छात्रनेता आकाश चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अब तक छात्रों का रिजल्ट पूर्ण रूप से सभी का जारी नहीं कर सका है वही छुट्टियों में परीक्षा फार्म कि तिथि जारी होने से हजारों छात्र-छात्रायें परीक्षा फार्म भरने से वंचित हो गए हैं उन्हें पर्याप्त मौका मिलना चाहिए। छात्र अभिषेक चौरसिया ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन आधा-अधुरी तैयारियों के बीच परीक्षा कि संभावित तिथि घोषित कर दिया है जबकि हजारों छात्र-छात्रायें अभी रिजल्ट पूर्ण रूप से घोषित होने के इंतजार में परीक्षा फार्म भरने से वंचित हो गए हैं। छात्र शैलेश यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा फार्म भरने कि तिथि एक सप्ताह के लिए नहीं बढ़ाता है और परीक्षा कि संभावित तिथि को एक माह के लिए नहीं टालता है तो हम सभी छात्र दिनांक -21-11-2023 से महाविद्यालय मुख्यद्वार पर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन पर बैठने को विवश होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होंगी। पत्रक सौंपने वालों में मुख्य रूप से विकास यादव, संध्या गुप्ता,नित्या राय, अर्पिता सिंह,संजना कुमारी,नेहा मौर्या, अर्चना कुमारी,अंशिखा यादव,अनिशा कुशवाहा,प्रिया राय,काजल कुमारी,खूशबू राय,माही राय,आरती यादव,सौम्या सिंह, दानिश अंसारी,सूरज कुमार,आदित्य तिवारी, विश्वजीत जायसवाल,अनुराग कुमार, प्रवीण यादव,अमन राय इत्यादि छात्र मौजूद थे।

4 views0 comments

Comments


bottom of page