top of page
Search
alpayuexpress

परीक्षार्थियों को तहसीलदार ने किया परीक्षा से वंचित!.. बाहरी आधार कार्ड बताकर तहसीलदार ने 7 छात्रों

परीक्षार्थियों को तहसीलदार ने किया परीक्षा से वंचित!.. बाहरी आधार कार्ड बताकर तहसीलदार ने 7 छात्रों को नहीं देने की यूपी बोर्ड परीक्षा


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


जखनियां। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर स्थानीय कस्बा स्थित शहीद इंटर कॉलेज में सेक्टर मजिस्ट्रेट ने आधार कार्ड के भिन्न होने की बात कहकर शुक्रवार को 7 बच्चों को इंटर की परीक्षा नहीं देने दिया। जिसके चलते उनका एक साल खराब हो गया। जबकि अब तक उन सभी 7 छात्रों ने पूर्व की सभी परीक्षाएं बिना रोकटोक के दी थीं। स्कूल में दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा शुरू होने के पूर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए तहसीलदार रामजी जांच कर रहे थे। इस बीच वो गेट पर ही आधार कार्ड मिलान करने लगे। उनमें से 7 परीक्षार्थियों के आधार कार्ड मुंबई, आजमगढ़, चंदौली और बिहार के पाए गए। जिसके बाद उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया गया। परीक्षा से रोके जाने पर परीक्षार्थियों ने भुड़कुड़ा कोतवाली में जाकर पूरी घटना की जानकारी कोतवाल को दिया। जिसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों को तत्काल विद्यालय पर भेजकर मामले की जानकारी ली। परीक्षार्थियों के अभिभावकों ने बताया कि 5 बच्चों ने श्रीराम शरण नगदू इंटर कॉलेज मरदानपुर गुरैनी से फार्म भरा था। वहीं 2 ने श्री मुन्नर इंटर कॉलेज सदरजहापुर से फार्म भरा था। उन सभी का परीक्षा केन्द्र शहीद इंटर कॉलेज में बनाया गया था। बताया कि उन्होंने अन्य विषयों की परीक्षा दी थी लेकिन अब सेक्टर मजिस्ट्रेट ने उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया। वहीं इस बाबत तहसीलदार ने बताया कि आधार कार्ड मिलान में भिन्न पाए जाने के चलते उन्हें परीक्षा से वंचित किया गया है।

2 views0 comments

Opmerkingen


bottom of page