top of page
Search
alpayuexpress

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए!...उपजिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग सहित जिम्मे

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए!...उपजिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग सहित जिम्मेदारों की ली बैठक


रामजन्म सोनकर पत्रकार


सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नगर स्थित एसडीएम कार्यालय में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए उपजिलाधिकारी डॉ पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने शिक्षा विभाग सहित जिम्मेदारों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सरकारी स्कूलों की स्थिति के बाबत आवश्यक पूछताछ की। खण्ड शिक्षा अधिकारी से उन्होंने स्कूलों में चलाए जा रहे सरकार के महत्वपूर्ण अभियानों की प्रगति के बाबत समीक्षा ली। इसके अलावा उपजिलाधिकारी ने स्कूलों में बन रहे मिड डे मील, मिशन कायाकल्प आदि के बाबत जानकारी ली। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया था, उनसे भी प्रगति के बाबत आवश्यक जानकारी ली गयी। कहा कि बच्चों की स्कूलों में उपस्थिति का ध्यान रखें। मिशन कायाकल्प के तहत आये धन का सदुपयोग करें। जिन स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर कम हैं, वहां जन सहयोग से या प्रधान के सहयोग से कम करें। कहा कि स्कूलों में समय-समय पर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच भी कराई जाए। उपजिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी, शिक्षकों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि इस विभाग पर भी सरकार की सीधी नजर है। कहा कि किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं है।

2 views0 comments

コメント


bottom of page