परिवार परामर्श केंद्र!..पुलिस की अध्यक्षता में विनीता,अनीता और नसरीन पहुंची अपने ससुराल
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह गाजीपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की अध्यक्षता में परिवार परामर्श केंद्र गाजीपुर द्वारा पुलिस लाइन गाजीपुर के प्रांगण में कुल 11 परिवारिक विवाद प्रस्तुत हुये।
01.विनीता देवी पत्नी दिलीप कुमार निवासी तेलियानी बहदिया थाना खानपुर की शिकायत थी कि उसके पति उसके ऊपर मनबड होने और झगड़ालू होने का आरोप लगाते हैं, जबकि वह स्वभाव से बहुत ही मधुर है। इस पर दोनों पक्षों को समझाकर विदाई करवाई गई।
02.अनीता देवी पत्नी गोविंद साहनी निवासी फतेहपुर तालन रजा थाना कोपागंज की शिकायत थी कि उसके पति का गलत संबंध उसकी जेठानी से है। इस पर पति और उसकी जेठानी को समझा कर विदाई करवाई गई।
03.सरिता देवी पत्नी सूरजभान निवासी चटाई पारा थाना नोनहरा गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसके पति और ससुराल पक्ष के लोग उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं। इस पर ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर विदाई करवाई गई।
04.नसरीन पत्नी जमील कुरैशी निवासी देव कठिया थाना जंगीपुर की शिकायत थी की उसके पति व ससुराल पक्ष के लोग उसके माता-पिता को भद्दी भद्दी गाली हमेशा देते रहते हैं। इस पर पति और ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर विदाई करवाई गई।
05. मनीषा सिंह पत्नी अंशुमान सिंह निवासी हरतालपुर भुल्लनपुर पीएसी गेट के सामने बिंन्घ नगर कॉलोनी वाराणसी की शिकायत थी कि उसके पति और ससुराल पक्ष के लोग बात बात में उसके साथ झगड़ा करने का आमादा रहते हैं। इस पर पति और ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर विदाई करवाई गई।
06.रिया कुमारी पत्नी प्रदीप गुप्ता निवासी किशुनीपुर थाना जमानिया गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके ससुराल पक्ष के लोग गाली गलौज करके उसके साथ मारपीट किए तब अपने भाई को बुलाकर अपने मायके चली गई। ससुराल पक्ष के लोग हमेशा उसके साथ मारपीट करते हैं। इस पर दोनो पक्षो को समझाकर विदाई करवाई गई।
07.मनीषा देवी पत्नी सोनू बिन्द निवासी महाराजगंज थाना कोतवाली गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति उसको ससुराल में नहीं रहने देते हैं। इस पर पति और ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर बिदाई करवाई गई ,एक परिवारिक विवाद को विधिक कार्यवाही का सुझाव देते हुए बंद कर दिया गया ,दो परिवारिक विवाद मे दोनो पक्ष उपस्थित नही थे , एक पारिवारिक विवाद में बर पक्ष उपस्थित था लेकिन कन्या पक्ष उपस्थित नही था
इन सभी प्रकरणों के निस्तारण में रविन्द्र कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी भुडकुडा, हेड कांस्टेबल अनीता सिंह, आरक्षी आलेश कुमार, महिला आरक्षी रौली सिंह, महिला होमगार्ड उर्मिला गिरी,पी.आर.डी आदि लोग उपस्थित थे।
Comments