top of page
Search
  • alpayuexpress

परिवार परामर्श केंद्र गाज़ीपुर द्वारा!...आठ परिवारो की पुलिस के कुशल निर्देशन मे हुई विदाई

परिवार परामर्श केंद्र गाज़ीपुर द्वारा!...आठ परिवारो की पुलिस के कुशल निर्देशन मे हुई विदाई


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर परिवार परामर्श केंद्र गाज़ीपुर द्वारा पुलिंस लाईन्स गाज़ीपुर के सभागार मे पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन मे कुल 14 परिवार विवाद प्रस्तुत हुये।

इनमे सरिता पत्नी विनोद राम निवासी छाही थाना सारनाथ वाराणसी की शिकायत है कि उसके पति हमेशा उससे दूरी बनाये रहते है इस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई जामीला खातुन पत्नी सद्दाम अंसारी निवासी जंगीपुर की शिकायत थी कि उसके पति साॅस ननद के कहने पर उसके साथ मार पीट करते रहते है इस पर पति एवम सास ससुर को समझाकर विदाई करवाई गई रीता देवी पत्नी सुनील कुमार निवासी रामसिंहपुर थाना भुडकुडा की शिकायत थी कि उसके पति मारपीट कर उसके सभी आभूषण ले लिये है इस पर पति को समझाकर उसके आभूषण को दिलवाने का सुझाव देते हुये विदाई करवाई गई सीमा वनवासी पत्नी संतोष वनवासी निवासी सुजनीपुर थाना शादियाबाद की शिकायत थी कि उसके पति उसे मायके जाने नही देना चाहते इस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई मनीषा पत्नी रजनीश कुमार निवासी लुलापुर थाना भुडकुडा गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसके पति और सास ससुर उसे पहले कलकत्ता ले गये वहा उसे अकेला छोडकर चले आये जब मैं अपने पिता के यहाॅ फोन की तब कलकत्ता जाकर मुझे लेकर आये इस पर पति और ससुराल पक्ष को समझाकर विदाई कराई गई लक्ष्मीना देवी पत्नी राजकुमार निवासी दिल्लातपुर (ताल भीतर) थाना दुल्लहपुर गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसके पति व ससुर एक साथ बैठकर शराब पीकर उसके साथ गाली देते हुये मार पीट करते है इस पर पति और ससुर को समझाकर विदाई करवाई गई मंजू देवी पत्नी परशुराम राजभर निवासी फेफरा थाना मरदह कि शिकायत थी कि उसके पति उसके ऊपर देवर के साथ नाजायज सम्बन्ध की शिकायत करते रहते है इस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई बन्दना चौहान पति रामयश चौहान निवासी गुरैनी थाना शादियाबाद गाज़ीपुर की शिकायत थी कि जब पति के द्वारा लडकी पैदा हुई तब से वह उसके साथ मारपीट करते रहते है इस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई तीन परिवारिक विवाद कुशलता के बाद बन्द कर दिये गये तीन परिवारिक विवाद मे एक एक पक्ष उपस्थित थे तीन परिवारिक विवाद मे दोनो पक्ष उपस्थित नही हुये इन सभी प्रकरण के निस्तारण मे सोनिया सिंह,वीरेंद्र नाथराम, महिला आरक्षी सुनिता गिरी,आरक्षी आलेश कुमार ,महिला होमगार्ड उर्मिला गिरी आदि लोग प्रमुख थे।

2 views0 comments

Comments


bottom of page