परिवार के लोगों को बनाया जा रहा है निशाना!...लोकसभा चुनाव में 200सीटें भी नही जीत पाएगी भाजपा- सांसद अफ़ज़ाल अंसारी
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर। बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी ने निकहत अंसारी की गिरफ्तारी पर सरकार को घेरा है।अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत की गिरफ्तारी पर बोलते हुए अफजाल अंसारी ने कहाकि अब एक नया चैप्टर खोला गया है,जो मीडिया के लिए चटपटा है।लेकिन ये सभ्य समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण चैप्टर है।मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्हीने कहाकि राजनैतिक प्रतिस्पर्धा में हमसे परास्त होने वाली ताकतें आज सत्ता में हैं,और हमारे खिलाफ जो एक्शन है,वो बात समझ मे आती है।लेकिन परिवार के ऐसे सदस्य जिनसे कोई वास्ता नही उनको भी लपेटा जा रहा है।अफजाल ने निकहत मामले में दर्ज एफआईआर को हास्यास्पद और विरोधाभासी बताया। अफजाल ने कहाकि उनकी वाली करने वालों को पुरस्कार मिल रहाहै,जबकि उनके कुकर्मो को उजागर करने वालों को सजा मिल रही है।अफजाल ने कहाकि लोग पचा नही पा रहे है और देश की जनता अवाक है।उन्होंने कहाकि न्यायपालिका की बड़ी कुर्सी पर बैठने वाला राज्यसभा सदस्य और राज्यपाल बन रहा।अफजाल ने आरोप लगाया कि निकहत की गिरफ्तारी सौ प्रतिशत एक साजिश है।उन्होंने दावा किया कि जनता जनार्दन है,और जनता ही सबका फैसला करेगी।अफजाल ने कहाकि मेरे परिवार का इतिहास पूर्वांचल की जनता जानती है।उन्होंने कहाकि अब्बास का कसूर ये है कि वो 50 हजार वोट से चुनाव जीता है।उन्होंने कहाकि गाजीपुर और घोसी लोकसभा सीट को लेकर बीजेपी भयभीत है।अफजाल ने कहाकि बिहार से नीतीश कुमार ने क्रांति का बिगुल फूंका है,जिसकी गूंज अन्य राज्यों में पहुंच रही है।उन्होंने दावा किया कि बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में 200 सीटें भी नही जीत पाएगी।अफजाल अंसारी गैंगस्टर मामले में कोर्ट में पेश होने आए थे।बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी की एमपी/एमएलए कोर्ट में पेशी हुई।कोर्ट ने 16 फरवरी को मामले में अगली तारीख तय की है।
Comments