top of page
Search
  • alpayuexpress

परिवहन मंत्री ने हाईवे पर पकड़ा ओवरलोड ट्रक!...पकड़े गए ओवर लोड ट्रकों पर विभागीय अधिकारी को कार्यवा

परिवहन मंत्री ने हाईवे पर पकड़ा ओवरलोड ट्रक!...पकड़े गए ओवर लोड ट्रकों पर विभागीय अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने आज गाजीपुर में ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा। पकड़े गए ओवर लोड ट्रकों पर विभागीय अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश भी दिए। परिवहन विभाग ने मंत्री के निर्देश पर ओवरलोड ट्रकों का चालान कर दिया। परिवहन मंत्री द्वारा की गई इस कार्यवाही से ओवरलोड वाहन लेकर चलने वालों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। बताया जा रहा है कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह आज मऊ-वाराणसी हाईवे से गुजर रहे थे, इसी दौरान गाजीपुर के थाना बिरनो क्षेत्र के भड़सर के पास उन्होंने गिट्टी लदे ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा। ओवरलोड ट्रक पकड़ने के बाद उन्होंने परिवहन विभाग के स्थानीय पीटीओ को जांच कर कार्यवाही के निर्देश देकर आगे के लिए रवाना हो गए। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि सड़कों पर ओवरलोडेड वाहनों का संचालन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पकड़े गए ओवरलोडेड वाहन के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। गाजीपुर परिवहन विभाग के पीटीओ मनोज भारद्वाज ने बताया कि परिवहन मंत्री द्वारा पकड़े गए वाहनों का चालान कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि ओवरलोडेड वाहनों की चेकिंग लगातार जारी है।

3 views0 comments

Comments


bottom of page