top of page
Search
alpayuexpress

परियोजनाओ का लोकापर्ण और शिलान्याश!...रेल, रोड, पानी, शिक्षा एवं अन्य परियोजनाओ से जुड़े विकास कार्यक

परियोजनाओ का लोकापर्ण और शिलान्याश!...रेल, रोड, पानी, शिक्षा एवं अन्य परियोजनाओ से जुड़े विकास कार्यक्रम शामिल।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर । खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर हाउसिंग फॉर ऑल के लक्ष्य की ओर मजबूत कदम - मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज वाराणसी के ग्राम वाजिदपुर, हरहुआ -सारनाथ रिंग रोड, वाराणसी में 12110 करोड़ की 29 परियोजनाओ का लोकापर्ण/शिलान्याश किया। परियोजनाओ मे रेल, रोड, पानी, शिक्षा एवं अन्य परियोजनाओ से जुड़े विकास कार्यक्रम शामिल है। इसी क्रम में जनपद में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रायफल क्लब सभागार में दिखाया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल एवं जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह, एवं अन्य अधिकारीगण व लाभार्थीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि ने जनपद के विभिन्न लाभार्थियो को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत ऋण वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत आवास की प्रतिकात्मक चाभी एवं डिजिटल प्रमाण पत्र वितरण कर लाभांवित किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत संतोष कुमार को 10 हजार, नजरूल इस्लाम 10 हजार, सोनी मिश्रा को 50 हजार, भरत कुशवाहा 20 हजार एव राहित कुमार को 10 हजार का ऋण हेतु प्रमाण पत्र तथा शौरभ गुप्ता को डिजिटल परिचय पत्र वितरण किया गया । प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत लाभार्थी संतरा देवी, फुलवंती देवी, मुन्नी देवी, संजू देवी, पूजा देवी मीरा देवी एवं मुराही देवी को प्रतिकात्मक रूप से आवास की चाभी वितरण किया गया। जनपद मे कुल 77185 आवास आवंटित हुआ है।

2 views0 comments

ความคิดเห็น


bottom of page