परिजनों से नाराज युवक ट्रेन के सामने कूदा!...इलाज के दौरान हुई मौत,परिवार में मचा कोहराम
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
खानपुर। खबर गाजीपुर ज़िले से है जहां पर थानाक्षेत्र के भुजहुआं में परिजनों से नाराज होकर घर से निकलकर ट्रेन के सामने कूदे युवक की इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। भुजहुआं निवासी 20 वर्षीय नीरज राजभर पुत्र रामसतन का परिजनों से किसी बात पर सोमवार को झगड़ा हो गया। जिसके बाद वो घर से निकला और सीधे बिहारीगंज में पटरियों पर जाकर ट्रेन के सामने कूद गया। जिसके चलते उसे धक्का लग गया और सिर में गंभीर चोट लग गई। परिजन उसे लेकर फौरन सैदपुर सीएचसी आए, जहां से वाराणसी रेफर किया गया। बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक दो भाईयों में व बहन में छोटा था। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। मां सुनीता रोते-रोते अचेत हो जा रही थी।
Comments