परिजनों की फटकार से नाराज!...स्कूल के लिये निकली 9 वीं कक्षा की लापता छात्रा को पुलिस ने किया बरामद
अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर से है।जहां लापता नाबालिग बालिका को पुलिस ने बरामद किया है।मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्रीनगर मुहल्ले का है।लापता बच्ची कानपुर के इरफान सोलंकी मामले मे पीड़िता की नातिन है।जबकि उसकी मां घर मे आगजनी के मामले मे गवाह है।बरामद बच्ची कक्षा 9 की छात्रा है।वो कल स्कूल के लिये निकली और लापता हो गयी थी।जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत दर्ज की थी।छानबीन मे जुटी पुलिस ने गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के पास से छात्रा को सकुशल बरामद किया है।बताया जा रहा है कि पढ़ाई के लिये परिजनों की फटकार के बाद छात्रा नाराजगी मे घर से लापता हो गयी थी।
Comments