परवल की तोड़ाई कर नाव से घर लौट रही युवती की!...गंगा नदी में नाव पलटने से डूबकर हुई मौत
- alpayuexpress
- May 3, 2024
- 1 min read
परवल की तोड़ाई कर नाव से घर लौट रही युवती की!...गंगा नदी में नाव पलटने से डूबकर हुई मौत

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर कला के मुबारकपुर घाट पर गहमर रामपुर से परवल की तोड़ाई कर नाव से लौट रहे मजदूर समय लगभग बारह बजे गंगा नदी में नाव पलट जाने से प्रियांशु कुमारी (17) पुत्री जय राम चौधरी की मौके पर ही डूबने से मौत हो गई और रेखा चौधरी (16) पुत्री मुन्ना चौधरी की डूबने से गंभीर हालात में उसे उपचार के लिए मोहम्मदाबाद लेकर गया कल नाव पर लगभग 10 लोग जिसमें सात महिलाएं सवार होकर उसे पर से इस पर मुबारकपुर शेरपुर में वापस आ रही थी प्रियांशु कुमारी के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया गया रेखा कुमारी की हालात गंभीर है मौके पर थाना अध्यक्ष भांवरकोल प्रमोद कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे।
Comments