पदुमपुर कंपोजिट विद्यालय के परिसर में!...ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने किया एक से बढ़कर एक प्रदर्शन

⭕फर्स्ट सेकंड थर्ड जीते हुए खिलाड़ियों को किया सम्मानित
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के पदुमपुर कंपोजिट विद्यालय के परिसर में 5 नवंबर को देर शाम तक जखनिया ब्लॉक स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी संजय गुप्ता ने किया उसके बाद खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता और खंड शिक्षा अधिकारी निर्लेंदु चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद प्रतियोगिता आयोजित हुई।सर्वप्रथम लोक गीत एवम समूह गान में मझनपुर कम्पोजिट और एकांकी प्रतियोगिता में हथियाराम को विजेता घोषित किया गया। मार्च पास्ट एवं विशेष प्रदर्शन हथियाराम यूपीएस विजेता घोषित हुआ। 50 मीटर बालक दौड़ प्रतियोगिता में भुड़कुड़ा राजू चौहान प्रथम , शिवम दृतिय पदुमपुर ,अमन अंसारी चक फातमा तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में सौम्या बानो प्रदुमपुर प्रथम, शिवांगी चौहान चक फातिमा दृत्तीय,प्रीति हथियाराम तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर के दौड़ प्रतियोगिता में सौम्या बानो फर्स्ट, प्राची यादव सेकंड, चांदनी चौहान थर्ड स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर के बालक वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में अमित यादव फर्स्ट, विकास पाल पदुमपुर सेकंड ,सौरभ ओड़ासन थर्ड स्थान प्राप्त किए। यूपीएस सौ दौड़ प्रतियोगिता में किशुनपुर अरुण कुमार प्रथम,बालिका वर्ग में वन्दना पाल पदुमपुर प्रथम स्थान प्राप्त किया।लंबी कूद में साहबपुर सत्यम प्रथम, बालिका वर्ग में जलालाबाद खुशबू प्रथम स्थान प्राप्त किया।इसके अलावा अन्य खेल भी आयोजित हुई।जीते हुए खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता और खंड शिक्षा अधिकारी निर्लेंदु चौधरी ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने कहा ऐसे प्रतियोगिता कराने से खिलाड़ियों का मनोबल काफी ऊंचा होता है। यहां के जीते हुए खिलाड़ियों को जिला स्तर पर भी खेलेंगे और ब्लॉक का नाम रोशन करेंगे। जखनियां ब्लाक के बच्चे इन दोनों पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी रुचि ले रहा है और अच्छे मुकाम हासिल कर रहे हैं इसको लेकर खंड शिक्षा अधिकारी निर्णय चौधरी सहित समस्या अध्यापकों का बधाई देता हूं। इस मौके पर समापन अतिथि देवकली खंड शिक्षा अधिकारी उदय प्रताप राय, रामजन्म यादव, दिलीप पांडे, कैलाश यादव, अवनीश यादव ,हरिशंकर वर्मा, अवधेश यादव, रामबचन यादव, गोरखनाथ बौद्ध,अशोक यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम संचालन राधेश्याम यादव ने किया।
Comments