top of page
Search
alpayuexpress

पदाधिकारियों के चुनाव में!....रोहित कुमार दुसरी बार बने जेई संगठन के अध्यक्ष

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


पदाधिकारियों के चुनाव में!....रोहित कुमार दुसरी बार बने जेई संगठन के अध्यक्ष


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की मासिक बैठक अंधऊ पावर हाउस पर हुई। इसमें संगठन के जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न कराया गया। इंजीनियर रोहित कुमार को दुबारा सर्वसम्मति सेअध्यक्ष बनाया गया। जबकि अवर अभियंता मिथिलेश कुमार यादव जनपद सचिव के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए। पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष चीत्रसेन प्रसाद, प्रचार सचिव इंजीनियर प्रमोद यादव, वित्त सचिव इंजीनियर इंद्रजीत पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. संतोष कुमार चौधरी, लेखा निरीक्षक इं.नीरज कुमार और मंडल अध्यक्ष पद पर इं.तपस कुमार और मंडल सचिव पद पर इं. हर्षित राय सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए। इस मौके पर विद्युत वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर राकेश मोहन ने जूनियर इंजीनियर संगठन की बधाई देते हुए कहा कि जूनियर इंजीनियर ही सरकार के शासन की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वयन कराने का कार्य करते हैं जिन पर काफी जिम्मेदारियां होती है । उन्होंने राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान देने का भी अनुरोध किया । जिससे जिले का राजस्व वसूली में सुधार हो सके ।कार्यक्रम के दूसरे चरण में पूर्व अध्यक्ष इंजीनियर पंकज कुमार जायसवाल जिनका स्थानांतरण जौनपुर होने पर और संतोष कुमार मौर्य जो उपखंड अधिकारी के पद पर प्रोन्नत होकर लखनऊ शक्ति भवन में नियुक्त हुए हैं उनकी विदाई भी की गई।

कार्यक्रम में नीरज सोनी ,प्रमोद यादव ,गुड्डू चौहान, एसके ओझा ,राम नारायण प्रजापति, सूर्यनाथ कुमार ,इंद्रजीत कुमार, रामप्रवेश चौहान, हर्षित राय, इंजीनियर तपस कुमार, अजय कुमार सिन्हा ,दीपक कुमार, चित्रसेन प्रसाद ,शशीकांत पटेल रहे।अध्यक्षता इंजीनियर संतोष कुमार चौधरी तथा संचालन इंजीनियर सौरभ कुमार पाठक ने किया।

2 views0 comments

Comments


bottom of page