top of page
Search

पत्रावलियां और फाइल गायब हो जाने के मामले में!..अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहकर की आवश्यक ब

alpayuexpress

पत्रावलियां और फाइल गायब हो जाने के मामले में!..अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहकर की आवश्यक बैठक आयोजित


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


ग़ाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दी तहसील बार एसोसिएशन जखनियां के अध्यक्ष अमलेश शर्मा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया कि आज न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। अध्यक्ष अमलेश शर्मा ने बताया कि एसडीएम से शिकायत दर्ज कराई गई कि नायब तहसीलदार आवर तहसीलदार के पत्रावलियां और फाइल गायब हो जा रही है। जिसकी वजह से आज सुबह 11:00 से अधिवक्ता हाल में बैठक कर न्याय कार्य से विरत रहे ।सैकड़ो आए फरियादियों ने तहसील में कार्य न होने की वजह से वापस घर लौट गए।महामंत्री महेश राम,पप्पू यादव, अश्वनी राय सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

2 views0 comments

Comments


bottom of page