top of page
Search
alpayuexpress

पत्रकार सुजीत कुमार सिंह को!...काशी विश्वास नगरम रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन द्वारा किया गया सम्मानित

पत्रकार सुजीत कुमार सिंह को!...काशी विश्वास नगरम रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन द्वारा किया गया सम्मानित


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


सितम्बर बुधवार 18-9-2024

गाजीपुर:- खबर वाराणसी से है जहां काशी विश्वास नगरम् रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड वाराणसी के चेयरमैन राजेश सोनकर द्वारा आज दिन सोमवार को गाजीपुर जिले के जखनियां (ग्राम प्रधान प्रतिनिधि) अशोक गुप्ता को उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री बनाए जाने पर एवं गाजीपुर जिले सहित पत्रकारिता के अन्य मंच पर पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ट कार्य निष्ठा ईमानदारी से करने पर "अनादि टीवी" चैनल सहित "फास्ट न्यूज इंडिया चैनल" के तेज तर्रार पत्रकार सुजीत कुमार सिंह को आज काशी क्षेत्र में भगवाधारी गमछा पहनाते हुए , डायरी और पेन देकर सम्मानित किया । इस मौके पर चेयरमैन राजेश सोनकर ने कहा कि हमारे गाजीपुर से आए , सभी सम्मानित लोगों को हम तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं । जो अपने अपने कार्यो को मेहनत और ईमानदारी पूर्वक करते हैं । ऐसे लोगों को हमारे काशी विश्वास नगरम रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में सम्मानित किया जाता है । इस मौके पर पंकज कुमार सिन्हा (जिला महामंत्री) अनुसूचित मोर्चा गाज़ीपुर , मनोज कुमार सिंह , मनीष कुमार , विशाल सोनकर , राजकुमार उपाध्याय , दीपक कुमार , वैशाली इत्यादि लोग मौजूद रहे । इस मौके पर कार्यक्रम के अंत में हाए , हुए सभी लोगों का संतोष कश्यप ने आभार व्यक्त किया ।

25 views0 comments

Comments


bottom of page