पत्रकार के सवाल पूछते ही डीपीआरओ ने कर दिया खुलासा!...कहीं मानक से कम तो कहीं मानक से ज्यादा है सफाई
- alpayuexpress
- Feb 4, 2023
- 1 min read
पत्रकार के सवाल पूछते ही डीपीआरओ ने कर दिया खुलासा!...कहीं मानक से कम तो कहीं मानक से ज्यादा है सफाईकर्मी

अमित उपाध्याय,मंडल ब्यूरो चीफ
करंडा के कुछ ग्राम सभाओ मे नही है तैनात सफाईकर्मी
डीपीआरओ अंशूल मौर्य ने गंभीरता से लिया संगयान
⭕करंडा के आरी पहाडपुर सिसौडा सौरम मे सफाईकर्मी की नही है तैनाती
करंडा:- खबर गाजीपुर से है जहां करंडा ब्लाक के आरी पहाड़पुर सिसौडा सौरम मे एक भी सफाईकर्मी तैनात नही है जबकि ब्लाक के अधिकतर ग्राम सभाओ मे मानक से कम सफाईकर्मी नियुक्त है।
जब इस मामले को डीपीआरओ अंशूल मौर्य को अवगत कराया गया तो उन्होंने क्या कुछ कहा आइये देखते है इस रिपोर्ट मे
Comments