top of page
Search
alpayuexpress

पत्रकार की मां के निधन पर शोक की लहर

मरदह/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


पत्रकार की मां के निधन पर शोक की लहर


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


मरदह।श्रमजीवी पत्रकार संगठन गाजीपुर के तत्वावधान में मरदह स्थित कार्यालय पर संगठन के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार जनार्दन प्रजापति निवासी फरीदपुर दिलदारनगर के माताजी की वाराणसी में इलाज के दौरान मृत्यु होने पर गहरा दुःख व्यक्त किया गया। इस अवसर पर दो मिनट मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से कामना की गयी। इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष पदमाकर पाण्डेय,विजय मधुरेश,विजय यादव,सतीश पाण्डेय,भुवन जायसवाल,रमेश यादव,विनोद खरवार,प्रिंस श्रीवास्तव, आदि रहे।

0 views0 comments

Comments


bottom of page