पत्रकारिता जगत को क्यों कर रहे हो बदनाम ?!...समाज की जागरूकता ऐसी की पैसे का डिमांड होते ही हो जाता है मुकदमा दर्ज
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थाना मरदह अंतर्गत एक महिला अध्यापिका ने पत्रकार पर कराया मुकदमा।बीते दिनों प्राथमिक विद्यालय कोदई क्षेत्र मरदह गाज़ीपुर में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत महिला ने थाने में लिखित रूप से यह शिक़ायत दिया है कि एक पत्रकार द्वारा फोन पर धमकी भरे बात करते हुए पैसों की मांग की जा रही है जिसमें अध्यापिका मानसिक रूप से अवसाद हो गई तथा बहुत डरी और सहमी हुई है। घर से निकलने पर भी अपने जान का खतरा होने की बात कही है और तहरीर में यह भी बताया है कि मेरी फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाकर वायरल किया जा रहा है तथा उसे वायरल पोस्ट पर अश्लील व अशोभनीय कमेंट भी किया जा रहा है ,जिससे मेरे चरित्र प्रतिष्ठा का हनन करते हुए मुझे आत्महत्या के लिए उकसाया जा रहा है। इन्ही सब कृतियों को देखते हुए थाना मरदह में पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।थानाध्यक्ष ने कहा मुकदमा दर्ज किया गया है जल्द आगे को कार्यवाही होगी।
जब इस मामले के संबंध में पत्रकार से जानकारी निकाली गई तो पत्रकार का कहना है कि मेरे ऊपर लगे हुए सभी आप बेबुनियाद और गलत है मैं शासन प्रशासन से यही कहना चाहूंगा कि मुकदमे की विवेचना निरपक्ष होकर की जाए,जिससे सत्य समाज के सामने आ सके और पत्रकारता जगत को बदनाम होने से बचाया जा सके
Comments