पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने किया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज!...पति सास और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज,पति हुआ गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर एक महिला द्वारा अपने पति पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाया गया है इसमें घर के अन्य सदस्यों को भी आरोपी बनाया गया है फिलहाल पुलिस द्वारा पति को गिरफ्तार कर लिया गया है आपको बताते चलें कि बिहार की बेतियां जनपद की सिकटा बाजार निवासी पत्नी ने सोमवार को कासिमाबाद कोतवाली में अपने पति, सास और दो ननदों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पति को गिरफ्तार कर लिया है ।
बिहार की बेतिया जनपद के सिकटा थाना क्षेत्र के सिकटा बाजार निवासी अफरोज अहमद की पुत्री नूरजहां अफरोज ने सोमवार को पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया है कि मेरे पति मुदस्सर आलम, सास रुखसाना परवीन के साथ ननंद रुबीना शेख और आफरीन मिलकर मुझे मारते पीटते थे और दहेज में मोटरसाइकिल और लाखों रुपए की मांग कर रहे थे । नहीं देने पर मुझे लगातार प्रताड़ित किया जाता है । पुलिस ने पत्नी नूरजहां अफरोज की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज करते हुए पति मुदस्सर आलम को गिरफ्तार कर लिया है । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि पत्नी के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
Comentários