पत्थर लदे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर!...बाल-बाल बचे कार सवार
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से हैं जहां पर थानाक्षेत्र के औड़िहार में एक पत्थर लदे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिसमें कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। संयोग अच्छा था कि कार में सवार लोगों को सिर्फ आंशिक चोटें आईं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर थाने आई। एक ट्रक पत्थर लादकर मीरजापुर की तरफ से आ रही थी। इस बीच औड़िहार तिराहे पर उसने एक कार को टक्कर मार दी।
Comments