पति की हत्या के बाद पत्नी सदमे में!..मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर हत्या का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं, रात के वक्त किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चारपाई पर सो रहे वृद्ध की हत्या कर दी गई और सुबह होते ही जब इस घटना की जानकारी थाना भुडकुडा क्षेत्रांतर्गत डायल 112 के माध्यम से स्थानीय पुलिस को दी गई की एक व्यक्ति गोबिंद चौहान पुत्र स्वर्गीय शिवनाथ चौहान उम्र 56 वर्ष ग्राम रामबन थाना भुडकुडा जो घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे, की किसी अज्ञात द्वारा हत्या कर दी गई है।
इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा वहां मौजूद परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली गई। अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जमीनी विवाद से संबंधित बताई जा रही है पीड़ित परिवार द्वारा अब तक थाने पर तहरीर नहीं दी गई है
Commenti