जखनिया/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
पति की आकस्मिक मौत के बाद!...ससुरार वालो ने बहु को संपति में हिस्सा देने से किया इंकार
सुभाष कुमार पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनिया तहसील क्षेत्र के नेवादा दुर्गविजय राय , पोस्ट - खेताबपुर के जामवंत विश्वकर्मा ने अपने प्रॉपर्टी के हिस्से को दोनों बच्चों के नाम करने से किया इनकार । प्राप्त जानकारी के अनुसार जामवंत विश्वकर्मा ने बताया कि हमारे दो पुत्रों में बड़ा पुत्र अरविंद विश्वकर्मा एवं प्रेम प्यारे विश्वकर्मा सहित दो लड़कियां भी है । जो बड़ा बेटा अरविंद विश्वकर्मा कहीं और रहता था एवं छोटा बेटा प्रेम प्यारे विश्वकर्मा अपनी बहन के यहां मुंबई में अपना फर्नीचर का कार्य करते हैं । जबकि प्रेम प्यारे विश्वकर्मा ने अपनी बड़ी बहन इंदा देवी के यहां ही रहकर अपने कारोबार को बढ़ाने का कार्य किए । जो किसी कारण बस तबीयत खराब हो जाने के कारण 29 सितंबर 2018 को प्रेम प्यारे की आकस्मिक मौत हो गई । तत्पश्चात परिजनों ने मुंबई में ही दाह संस्कार भी किया । जिसके कारण छोटा बेटा प्रेम प्यारे की पत्नी सुषमा देवी ने पति की मौत के बाद अपनी मायका भोजापुर में चली गई और गांव पर वापस कभी कबार आती थी । विगत 5 वर्षों में घर पर क्या हुआ क्या नहीं हुआ उनको किसी बात का अता पता नहीं रहा और 5 वर्षों बाद अपने मायके से ससुराल आकर एक बटा दो कि हिस्सा मांगने के लिए जोर जबरदस्ती करने लगी । तथा हिस्सा ना मिलने के कारण गांव में ग्राम प्रधान सहित रिश्तेदारों में शिकायत कर हिस्से का बंटवारा करने के लिए जबरदस्ती दबाव भी बनाने लगी । इससे भी जी नहीं माना तो थाना पुलिस सहित कोर्ट कचहरी का भी रास्ता दिखाने का प्रयास किया । सामाजिक क्षति होने के कारण जामवंत विश्वकर्मा ने पत्रकारों को बुलाकर बयान दिया कि हम अपने दोनों बच्चों को जायदाद देने से इनकार किए हैं । जब तक हम और हमारी पत्नी जिंदा रहेंगे तब तक हम अपने बच्चों को अपने जमीन में हिस्सा नहीं देंगे । जिसकी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है ।
Comments