top of page
Search
alpayuexpress

पढेगी बेटियां,बढ़ेगी बेटियां का सार्थक पहल!...विन्देश्वरी दुबे इंटर कालेज में छात्राओं को सायकिल वित

पढेगी बेटियां,बढ़ेगी बेटियां का सार्थक पहल!...विन्देश्वरी दुबे इंटर कालेज में छात्राओं को सायकिल वितरण किया गया


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


मनिहारी। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर आज 77 वीं स्वतंत्रता दिवस पर मेरी माटी मेरा देश बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ के कार्यक्रम विन्देश्वरी दुबे इंटर कालेज दुबाईन पोखरा यूसुफपुर में स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम में झंडा रोहण के‌‌ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक के द्वारा झंडा रोहण कार्यक्रम कर आजादी के वीर शहीदो को नमन किया। ‌ विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा सूदूर क्षेत्र से विद्यालय आने वाली छात्राओं को सायकिल वितरण पढेगी बेटियां, बढ़ेगी बेटियां का सार्थक पहल हेतू उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के मुख्य अतिथि डा0 दयाशंकर मिश्रा "दयालु" जी द्वारा वितरण किया गया। मुख्य अतिथि द्वय द्वारा देश की स्वतंत्रता को अक्षूण एवं देश की सुरक्षा के लिए मजबूत राष्ट्र के लिए युवाओं की भूमिका सकारात्मक हो इसका आवाहन करते हुए एक जागरूक नागरिक बनने का मंत्र दिया मैरी माटी मेरा देश और आजादी के अमृत महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला इस अवसर पर उपस्थित जनार्दन सिंह "सर्वोदय" पूर्व प्रधान योगेन्द्र दूबे पत्रकार एसोशिएशन के जिला अध्यक्ष सुनील दूबे ब्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश जायसवाल मोनू बाबा बिनोद दुबे पूर्व प्रधान यूसुफपुर अजय सिंह डा 0 अभ्यूदय दुबे "प्रांजल" रण बिजय सिंह माता राजमती बालिका हा0 से0 स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती उषा दूबे बिमला रमाशंकर महाविद्यालय के प्राचार्य डा 0 कुंज बिहारी वर्मा डा0 विनीता शिवचन्द मौर्या फारुख सोहन यादव रामजी राम व सेक्रेट हर्ट इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल बिगेन तमांग सहित समस्त संस्थाओं के शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहा कार्यक्रम का संचालन दयाशंकर सिंह और बिमला रमाशंकर ग्रुप आफ कालेजेज के संस्थापक एवं सुभासपा के प्रदेश सचिव पंकज दूबे ने सभी आगन्तूको के प्रति आभार प्रकट किया।

6 views0 comments

Comments


bottom of page