पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मषताब्दी वर्श पर!...जिला स्तरीय जूनियर वर्ग बालक,बालिकाओ की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दिनांक 4 नवंबर 2023 को पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मषताब्दी वर्श के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर वर्ग बालक/बालिकाओ की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन के मुख्य अतिथि श्री नीषान्त उपाध्याय डिप्टी कलेक्टर गाजीपुर द्वारा किया गया। बालक वर्ग में अरविन्द यादव क्रीड़ा अधिकारी ने बुके देकर मुख्य अतिथि का स्वागत् किया। इस प्रतियोगिता में बालक 75 व बालिका 45 कुल 120 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 100 मी0 दौड़ में मोहित प्रसाद प्रथम, अंगद भारती द्वितीय, शाजिद अली तृतीय रहें, 200 मी0 दौड़ में मोहित प्रसाद प्रथम, अखिलेश यादव द्वितीय, भोला यादव तृतीय रहें, 400 मी0 दौड़ में अखिलेश यादव प्रथम, अश्विनी यादव द्वितीय, सत्यानन्द कुमार तृतीय रहें, 800 मी0 दौड़ में भोला यादव प्रथम, बालेश्वर बिन्द द्वितीय, अंश कुमार यादव तृतीय रहें, 1500 मी0 दौड़ में पवन राजभर प्रथम, अंश कुमार यादव द्वितीय, रणधीर श्याम तृतीय रहें, 3000 मी0 दौड़ में पवन राजभर प्रथम, अश्विनी राय द्वितीय, रणधीर श्याम तृतीय रहें, लांगजम्प में अंगद भारती प्रथम, अंकुर कुशवाहा द्वितीय, आनन्द चौहान तृतीय रहें, शाटपुट थ्रो में गोलू चौहान प्रथम, रामचन्द्र द्वितीय, विशाल यादव तृतीय रहें, डिस्कस थ्रो में गोलू चौहान प्रथम, शाजिद अली द्वितीय, राजकरन चौहान तृतीय रहें, जेबलिन थ्रो में राजकर चौहान प्रथम, शिवप्रकाश बिन्द द्वितीय, अमित यादव तृतीय रहें।
महिला वर्ग मेें 100 मी0 दौड़ में निक्की प्रथम, सीमरन द्वितीय, प्रिती तृतीय रहें, 200 मी0 दौड़ में आरती यादव प्रथम, आकांक्षा पाल द्वितीय, बबली वर्मा तृतीय रहें, 400 मी0 दौड़ में आरती यादव प्रथम, प्रिती कुमारी द्वितीय, अंशु यादव तृतीय रहें, 800 मी0 दौड़ में अंशु कुमारी प्रथम, वर्तिका पाण्डेय द्वितीय, अंशु तृतीय रहे, 1500 मी0 दौड़ में वर्तिका पाण्डेय प्रथम, विद्युषी पाण्डेय द्वितीय, संध्या यादव तृतीय रहें, 3000 मी0 दौड़ में निक्की प्रथम, अंशु द्वितीय, प्रिती कुमारी तृतीय रहें, लांगजम्प में सीमरन प्रथम, गीतांजली द्वितीय, अनन्या कुमारी तृतीय रहें, शाटपुट थ्रो में प्रिती कुमारी प्रथम, अनू यादव द्वितीय, वर्शा कुमारी तृतीय रहें, डिस्कस थ्रो में रोनी प्रथम, अनू यादव द्वितीय, प्रियंका शर्मा तृतीय रहें, जेबलिन थ्रो में नीलू विश्वकर्मा प्रथम, रूबी कश्यप द्वितीय, आकांक्षा पाल तृतीय रहें। एथलेटिक्स प्रतियोगिता का सफल संचालन विनोद कुमार जासवाल, विजय यादव की देख रेख में किया गया। इस अवसर पर सर्वदेव सिंह यादव सेवानिवृŸा क्रीड़ा अधिकारी, ग्यासुद्वीन अहमद, नागेन्द्र यादव, दिवाकर यादव एवं समस्त प्रशिक्षक उपस्थित रहें। अन्त में अरविन्द यादव, क्रीड़ा अधिकारी द्वारा सभी आगन्तुओं एवं खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Comments