पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज सिखड़ी में हुआ छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह।

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज सिखड़ी में छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह गुरुवार को समारोह सम्पन्न हुआ।अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय भोपाल के कार्य परिषद सदस्य प्रोफेसर आनंद कुमार सिंह की अध्यक्षता तथा सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश विद्यासागर सोनकर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विविधता में एकता का प्रदर्शन करते हुए रंगारंग ज्ञानवर्धक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती व मालवीय जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक पारसनाथ राय ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया, जबकि विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार राय ने मंचासीन अतिथियों को अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि विद्यासागर सोनकर ने कहा कि वह छात्र बहुत ही सौभाग्यशाली होते हैं जो एक आदर्श संस्कार युक्त तथा ज्ञानवान गुरु के सानिध्य में रहकर विद्याध्ययन करने का अवसर प्राप्त करते हैं। महामना के याद में उनके नाम पर स्थापित शिक्षण संस्थान तो सोने में सुहागा सिद्ध होता है।
Yorumlar