top of page
Search
alpayuexpress

पंचायत कार्यालय पर लगा जन चौपाल!...आयुष्मान भारत,किसान सम्मान निधि,कृषि योजनाओं पर हुई गहन चर्चा

पंचायत कार्यालय पर लगा जन चौपाल!...आयुष्मान भारत,किसान सम्मान निधि,कृषि योजनाओं पर हुई गहन चर्चा


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


मरदह।विकास खंड के अविसहन ग्राम पंचायत कार्यालय पर जन चौपाल लगाया गया।जिसमें आयुष्मान भारत,किसान सम्मान निधि,कृषि और कृषि संरक्षण,प्राकृतिक और जैविक खेती और हर घर नल जैसी योजनाओं पर गहन चर्चा हुई।साथ ही साथ ग्राम पंचायत रोशनी,सामुदायिक शौचालय,‌ पंचायत भवन,जल निकासी चैनल,सड़क,लिंक रोड,गौ आश्रय,विद्यालय भवन, संचारी रोग,‌‌टीकाकरण,चौपाल में राशन वितरण,उज्ज्वला गैस कनेक्शन,हर घर में नल से जलापूर्ति,वृद्धावस्था,विधवा

आयुष्मान भारत,किसान सम्मान निधि,कृषि और कृषि संरक्षण,प्राकृतिक और जैविक खेती और हर घर नल जैसी योजनाओं पर गहन चर्चा हुई।

अविसहन में चौपाल को संबोधित करते हुए‌ खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने‌ 66 समस्याएं सुनी तथा उसके निराकरण हेतु मातहतों को निर्देश दिए तथा कहा कि शासन के मंशानुसार गांवों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास‌ है।बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा तीन बच्चे सोनू,ममता,सत्या का अन्नप्राशन कराया गया तथा रीमा देवी व

पूजा तिवारी गोद भराई‌ की कहीं। डा.चन्द्रकांत सिंह,‌‌महंत रामाधार दास राजेश सिंह,एपीओ मनीष सिंह, प्रधान संध्या सिंह,एडीओ आईएसबी मयंकधर राय,प्रदीप सिंह,सचिव अखिलेश प्रजापति,कविन्द्र कुमार,बाबूलाल,रमेश यादव,कृष्ण कुमार,रामभवन, अंकिता सिंह मौजूद रहीं

1 view0 comments

Comments


bottom of page