नौजवानों की मौत पर सपा ने व्यक्त किया शोक संवेदना!...गंगा में डूबे तीनों युवकों के शोकाकुल परिवार से मिले सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कल शाम गोराबाजार के तीन नौजवानों मुकेश यादव पुत्र धर्मेन्द्र यादव, सरफराज पुत्र अलाउद्दीन और कृष्णा यादव पुत्र पप्पू यादव की गंगा में डूबने से हुई मौत पर उनके घर जाकर शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए धैर्य रखने और मन मजबूत करने को कहा। उन्होंने इस अवसर पर पहुंचे प्रसाशनिक अधिकारियों से पीड़ित तीनों मृतकों के परिजनों को तत्काल आर्थिक मदद पहुंचाने की मांग किया। इस घटना से सभी का मन द्रवित है पूरा जनपद शोकाकुल है। उन्होंने कहा कि पूरी की पूरी समाजवादी पार्टी इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिजनों के साथ खड़ी है। इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के तमाम कार्यकर्त्तागण भी मौजूद थे।
Bình luận