न्यायालय के आदेश पर!...हत्या के मुकदमे में वारन्टी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भाँवरकोल थाना पुलिस द्वारा हत्या व अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई माननीय न्यायालय अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश न्यायालय गाजीपुर के आदेश पर की गयी। थाना भांवरकोल से सम्बन्धित मुकदमे के वारन्टी गुड्डू चौधरी पुत्र बद्री चौधरी निवासी ग्राम शेरपुर खुर्द थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर को शुक्रवार को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार मिश्र व आरक्षी शोभनाथ सरोज थाना भांवरकोल गाजीपुर शामिल रहे।
Commentaires