न्यायालय के आदेश पर!...हत्या के मामले में फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने मुनादी के बाद चस्पा किया नोटिस
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
ग़ाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या एक के आदेश पर 2010में सुहवल थाना क्षेत्र में हुई हत्या एवं हत्या के प्रयास के मामले में फरार अभियुक्त के घर अपराध संख्या 233/2010धारा 307 आईपीसी आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने रविवार के दिन जंगीपुर थाना क्षेत्र के देवकठीया गांव निवासी बब्लू राम उर्फ राजेश पुत्र परशुराम के घर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कुर्की का नोटिस जारी कर दिया। कोर्ट से नोटिस मिलने के बाद पुलिस ने मुनादी कराई। मुनादी के बाद पुलिस ने कोर्ट की नोटिस को चस्पा भी कराया।
Comments