न्यायालय के आदेश पर!..रेवतीपुर पुलिस ने एक वारण्टी को किया गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:-खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर रेवतीपुर पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है मिली जानकारी के अनुसार गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी जमानिया के निकट पर्यवेक्षण में थाना रेवतीपुर द्वारा मा0 न्यायालय न्यायिक दण्डाधिकारी कक्ष सं0-04 /JM4 गाजीपुर से सम्बन्धित वाद संख्या 458/2019 धारा 323,504,506,380 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारण्टी विजय कुमार पुत्र स्व0 सुरेन्द्र राम ग्राम नसीरपुर थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 28 वर्ष को उसके घर ग्राम नसीरपुर थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर से आज दिनांक 21.03.2024 को समय 13.00 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । जिसके सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक हरिश्चन्द्र राय,हेड कांस्टेबल अभय कुमार बिन्द,कांस्टेबल सम्पूर्णानन्द थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।
Comments