न्यायालय के आदेश पर दो वांछित वारंटी को कासिमाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थाना कासिमाबाद पुलिस द्वारा दो वांछितो को गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर सफल गिरफ्तारी की गई। मिली जानकारी के अनुसार थाना कासिमाबाद द्वारा मा0न्यायालय अपर सिविल जज जू0डि0 मुहम्मदाबाद गाजीपुर द्वारा उमा पुत्र देववरन निवासी ग्राम फरीदनपुर थाना कासिमाबाद गाजीपुर आदि नफर अभियुक्तगण के विरुद्ध गैर जमानतीय वारण्ट जारी किया गया था । न्यायालय द्वारा निर्गत गैर जमानतीय वारण्ट का तामिला व गिरफ्तारी हेतु आज दिनांक 21.03.2024 को उ0नि0 आशुतोष शुक्ला मय हमराह द्वारा अभियुक्तगण के निवास स्थान ग्राम फरीदनपुर में दविश दी गयी, अभियुक्तगण 1.उमा पुत्र देववरन 2.मुन्नी पुत्र रामानन्द चौहान निवासी ग्राम फरीदनपुर थाना कासिमाबाद गाजीपुर अपने घर पर मौजूद मिले । जिन्हें मा0न्यायालय द्वारा निर्गत गैर जमानतीय वारण्ट से अवगत कराते हुए समय 11.20 बजे गिरफ्तार किया गया तथा नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया ।
Comments