न्यायालय के आदेश पर!..करण्डा पुलिस ने तीन वारण्टी को किया गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:-खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर न्यायालय के आदेश पर करंडा पुलिस ने तीन वारण्टी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है आपको बताते चलें कि,गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर व श्रीमान् थानाध्यक्ष करण्डा के मार्गदर्शन मे आगामी लोक सभा चुनाव के द्रष्टिगत आज दिनांक 22.03.2024 को ग्राम धरम्मरपुर व जमुआंव थाना करण्डा जनपद गाजीपुर से 03 नफर अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय से प्राप्त वारण्ट सम्बन्धित फौ0मु0नं0 6007/21 धारा 323/504/506 भा0द0वि थाना करण्डा जनपद गाजीपुर से सम्बंधित अभियुक्तगण 1. गोलू यादव पुत्र स्व0 रामकृत यादव 2. प्रदीप यादव उर्फ टन्नू यादव पुत्र स्व0 विजय यादव नि0गण ग्राम धरम्मरपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर व सम्बन्धित फौ0मु0नं0 645/17 स्टेट बनाम कंचन सिंह धारा 147/323/504/506 भा0द0वि0 थाना करण्डा जनपद गाजीपुर से सम्बन्धित अभियुक्त प्रमोद सिहं पुत्र बब्बन सिंह नि0ग्राम जमुंआंव थाना करण्डा गाजीपुर के घर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया, विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अजय कुमार यादव,कांस्टेबल धीरज सिंह,कांस्टेबल विरेन्द्र यादव थाना करण्डा जनपद गाजीपुर शामिल रहे।
Comments