न्यायालय के आदेश पर!..उपनिरीक्षक मंशाराम गुप्ता ने पुलिस टीम के साथ चार वारंटियो को किया गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराध एंव अपराधियो एवं एचएस के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना नन्दगंज पुलिस टीम द्वारा चार वारण्टीयों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार वारंटियों में रमाशंकर पुत्र रघुनाथ निवासी ग्राम बुढ़नपुर थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर, सन्तोष यादव पुत्र रामसूरत निवासी ग्राम बूढ़नपुर थाना नन्दगंज गाजीपुर, रामअवध यादव पुत्र सुफेर सिंह निवासी ग्राम सिहोरी थाना नन्दगंज गाजीपुर तथा संजय बिन्द पुत्र स्व. नन्दलाल बिन्द निवासी ग्राम श्रीगंज थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तारी मे शामिल पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय यादव व मंशाराम गुप्ता और आरक्षी अतुल कुमार चतुर्वेदी व चन्द्रजीत यादव थाना नन्दगंज गाजीपुर शामिल रहे।
Comments