नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में!...मनोज सिन्हा ने अमृत कलश में डाली मिट्टी
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मेरी माटी मेरा देश, माटी का नमन वीरों का बंदन कार्यक्रम पूरे देश में अमृत काल के दौर में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने अमृत कलश में मिट्टी प्रदान किया। ज्ञातव्य हो कि जनपद में 2821 गांव में यह अभियान संचालित हो रहा है। गांव स्तर पर एकत्रित मिट्टी अमृत कलश में ब्लॉक स्तर पर आएगी। ब्लॉक स्तर से जिले स्तर पर तथा जिले स्तर से प्रदेश की राजधानी लखनऊ तथा वहां से स्पेशल ट्रेन से दिल्ली कर्तव्य पथ पर आयोजित भव्य समारोह में अमृत कलश ले जाया जाएगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक कपिल देव, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद, सुरेंद्र राम, मोहन राम ,रोहित प्रजापति आदि उपस्थित थे।
Comentários