top of page
Search
alpayuexpress

नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से!...मेरी माटी मेरा देश,माटी का नमन वीरों का वंदन कार्यक्रम को समारोह प

नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से!...मेरी माटी मेरा देश,माटी का नमन वीरों का वंदन कार्यक्रम को समारोह पूर्वक मनाया गया


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर मेरी माटी मेरा देश, माटी का नमन वीरों का वंदन कार्यक्रम जिला प्रशासन एवं नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से जनपद में समारोह पूर्वक मनाया जा रहा है। इसी क्रम में रेवतीपुर, सादात एवं कासिमाबाद में भव्यता के साथ ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम मनाया गया। रेवतीपुर में मुख्य अतिथि प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विश्व मोहन शर्मा ने कहा कि शहीदों के सपनों के अनुरूप भारत के नवनिर्माण की दिशा में सभी को आगे आना होगा, जो देश की आजादी के खातिर शहीद हो गए उनके परिजनों का सम्मान सदैव किया जाना चाहिए।  उन्होंने कहा कि हमारे ब्लॉक के प्रत्येक गांव में यह अभियान घर घर धूमधाम से चलाया गया। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन एवं उसके पश्चात गाजीपुर के बलिदानियों की गाथा सुनाते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने की अपील किया । अध्यक्षता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्व मोहन शर्मा ने किया तथा आजादी के संघर्षों के इतिहास पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज ने कहा कि गाजीपुर की धरती बलिदानों की धरती रही है। यहां का इतिहास क्रांतिकारी रहा है सगांव-गांव में शहीदों का सम्मान किया जाना एवं उनका अनुसरण करना सभी का नैतिक कर्तव्य हैं। नेहरू युवा केंद्र गाजीपुर के उपनिदेशक कपिल देव ने बताया कि  गांव गांव से एकत्रित अमृत कलश जिला स्तर पर 20 अक्टूबर को आएगा स26 को प्रदेश की राजधानी एवं 29 अक्टूबर को दिल्ली में कर्तव्य पथ पर चयनित सदस्यों को के माध्यम से ले जाया जाएगा। शहीद विश्वनाथ सिंह यादव के परिजन टुन्नू लाल, शहीद राजेश के परिजन रमाकांत सिंह , कर्नल योगेश सिंह के परिजन राजेश सिंह के परिजन राजेश सिंह ,शहीद अनूप उपाध्याय के परिजन उदित नारायण उपाध्याय को अंग वस्त्रम से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विवेक राय , नेहरु  युवा केंद्र के ए पी ए सुभाष चंद्र प्रसाद एडीओ पंचायत अशोक यादव, एडीओआईएसबी अक्षय मौर्य ,रजनीकांत राय, दीपक यादव जितेंद्र आदि उपस्थित राहुल संचालन विनीत कुमार राय ने कियास अंत में जिला विकास अधिकारी ने सभी को पांच प्रण की शपथ दिलाई।

कासिमाबाद ब्लाक मुख्यालय पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम ब्लॉक प्रमुख मनोज गुप्ता एवं खंड विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर भीमराव प्रसाद ग्राम विकास अधिकारी ,क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान  सहित काफी लोग उपस्थित थे सनेहरू युवा केंद्र से मोनू कुमार एवं पूनम मौर्या उपस्थित रहे।

सादात विकासखंड मुख्यालय पर भी मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया एपीओ वीरेंद्र यादव, एडीओ पंचायत शिव सकल सिंह यादव ,ग्राम विकास अधिकारी शमशेर यादव, वेद प्रकाश अमित , नेहरु युवा केंद्र के अमित अवस्थी  एवं क्षेत्र पंचायत। सदस्य सहित ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।

2 views0 comments

Comentários


bottom of page