top of page
Search
alpayuexpress

नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन योजना के तहत!...शासन के निर्देश पर 90% अनुदान पर मिला गेहूं बीज खुशी से झू

नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन योजना के तहत!...शासन के निर्देश पर 90% अनुदान पर मिला गेहूं बीज खुशी से झूम उठे किसान


⭕भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह ने किसानों को पैर धोकर लिया आशीर्वाद


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के हरदासपुर कला गांव में आज कृषि विभाग द्वारा नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन योजना के तहत 90% अनुदान पर गेहूं का बीज 50 हेक्टयर क्षेत्रफल में बोने के लिए किसानों को गेहूं का बीज दिया गया। जिसका कैंप लगाकर आज किसान मोर्चा भाजपा के जिला अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार लगातार किसानों को जो सुविधा मिल रहा है पूर्ववर्ती सरकारों में नहीं मिल पाती थी। किसानों के हितैषी अगर कोई है तो वह भाजपा है ।भाजपा किसानों में भगवान का रूप देखते हैं। इसी को देखते हुए किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रूप प्रताप सिंह ने किसानों को पैर धोकर उनसे आशीर्वाद लिया और कहा कि जो जो अन्न उपजाएगा वह भगवान कहलाएंगे ।उन्होंने दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती के मार्गो पर चलने का आवाहन करते हुए कहा कि किसान भाई कड़ी मेहनत के साथ जिस तरह से अनाज उपजाते है ।इसकी कितना भी सराहना की जाए वह कम होगा ।किसान भाइयों को सरकार तमाम योजनाओं से लाभान्वित कर रही है और किसानों का इस योजना का भी लाभ उठाना चाहिए ।इस मौके पर कृषि विभाग के बीटीएम बलवंत कुमार ने बताया कि किसानों को 90% अनुदान पर गेहूं का बीज उपलब्ध कराया गया साथ ही प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना को भी किसानों का ई केवाईसी कराया गया। इस मौके पर कमलाकर सिंह, सरोज सिंह, सूबेदार राम, सुरेंद्रनाथ चौबे, संतोष खरवार ,माया शंकर पटेल, हरिनाथ राम, सोचा यादव, रामवृक्ष सिंह ,नागेंद्र सिंह, पारस सिंह, राजेंद्र चौबे, लचीराम, सुरेंद्रनाथ चौबे, धूप नाथ सिंह सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे।

2 views0 comments

Comentarios


bottom of page