top of page
Search
alpayuexpress

नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती पर!...जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भ

नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती पर!...जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर भी माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज दिनांक 22 नवम्बर को समाजवादी पार्टी गाजीपुर के तत्वावधान में जिला एवं विधानसभा स्तर पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक,देश के रक्षा मंत्री एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के संरक्षक रहे श्रृद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती पर माल्यार्पण , सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी आयोजित हुई । इसी कड़ी में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर भी माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

विचार गोष्ठी आरंभ होने के पूर्व सभी कार्यकर्ताओं ने नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलकर इस देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करने और साम्प्रदायिक और पूंजीवादी ताकतों के खिलाफ अनवरत संघर्ष करने का संकल्प लिया। इस गोष्ठी में जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें सर्वसमाज का‌ नेता बताया और कहा कि वह लोकनायक जयप्रकाश नारायण और डॉ लोहिया के बाद समाजवादी आंदोलन के मजबूत स्तंभ थे। वह लोकतंत्र के सजग प्रहरी थे। वह सामाजिक न्याय और और धर्मनिरपेक्षता के प्रबल पक्षधर और सशक्त पैरोकार थे।गरीब नेता जी के राजनीति के केन्द्र में था। वह आजीवन समाज से गैरबराबरी समाप्त कर समता मूलक समाज बनाने की लड़ाई लड़ते रहे।

उन्होंने नेता जी को गरीबों का रहनुमा और हर दिल अजीज बताते हुए कहा कि नेता जी एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार थे। गैरबराबरी के खिलाफ वह आजीवन संघर्ष करते रहे। उनकी संघर्ष गाथा हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है। हमें उनके जीवन से यह प्रेरणा मिलती है यदि व्यक्ति संघर्ष करेगा तो उसके लिए कोई मंजिल नामुमकिन नहीं है। सदर विधायक जै किशन साहू ने नेता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि नेता जी अपने कार्यों, विचारों, वसूलों और सिद्धान्तों के लिए हमेशा याद किये जायेंगे। नेता जी अमर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह जैसे नेता आज भारत की राजनीति में दुर्लभ हो गये है। उनके अंदर संघर्ष करने की अद्भुत क्षमता थी। उनके मन में गरीबों के लिए गहरी वेदना और पीड़ा थी। जब भी अवसर मिला गरीबों ही नहीं समाज के हर तबके के लिए दिल खोलकर कलम चलाई। वह सत्ता की राजनीति नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। उनके संघर्षों से प्रेरणा लेकर हमें समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने की जरूरत है।पुर्व सांसद जगदीश कुशवाहा ने कहा कि नेता जी ने हमेशा हम सबको संघर्ष का पाठ पढ़ाया और वह गरीबों पिछड़ों के सवाल पर आजीवन संघर्ष करते रहे। नेता जी साहस और सत्य के पर्याय थे। उनके सिद्धांतों और उसूलों को अपने जीवन में आत्मसात कर नेता जी को हमेशा के लिए जीवंत रखने की जरूरत है। वह अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आजीवन संघर्ष करते रहे।

उन्होंने कहा कि नेता आंदोलन के नेता थे और हमेशा हम सबको ग़रीबों के सवाल पर आंदोलन की प्रेरणा देते थे इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति के आमंत्रित सदस्य रामधारी यादव , पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव , डॉ नन्हकू यादव , सुधीर यादव बब्बू , मुन्नन यादव , सुरज राम बागी , आमिर अली , रविन्द्र प्रताप यादव , अरुण कुमार श्रीवास्तव , तहसीन अहमद , रामवचन यादव , शिवशंकर यादव , कमलेश यादव , दिनेश यादव , निजामुद्दीन खां , विभा पाल , सदानंद यादव , आत्मा यादव , जमुना यादव , डॉ समीर सिंह , दिनेश यादव , सूर्यनाथ यादव , राजेंद्र यादव , जयराम यादव , टिंकू यादव , विनोद पाल , चन्द्रेश्वर यादव उर्फ पप्पू यादव , पंकज यादव , रमेश यादव , परशुराम बिंद , श्यामा यादव , सुनीता यादव , पूजा यादव , गौतम , राजेश कुमार यादव , रीना यादव , मो.जुम्मन , कन्हैया यादव , द्वारिका यादव , आदित्य यादव , बैजू यादव , देवेन्द्र यादव ,, महेंद्र यादव राजेश गोड़ , सिंहासन यादव , बलिराम यादव , सुखपाल यादव , रणजीत यादव , रामाशीष यादव , राहुल सिंह , अशोक कुमार यादव , नितिश खरवार , पवन यादव , राधेश्याम यादव आदि उपस्थित थे । इस विचार गोष्ठी का संचालन जिला महामंत्री कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने किया।

3 views0 comments

Comments


bottom of page