top of page
Search
  • alpayuexpress

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर!..ग्राम वासियों के स्वस्थ और निरोग जीवन के लिए समाजसेवी पंचम सिंह की नेक पहल

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर!..ग्राम वासियों के स्वस्थ और निरोग जीवन के लिए समाजसेवी पंचम सिंह की नेक पहल


⭕नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर कैम्प में 300 महिला,पुरुष मरीजों का हुआ इलाज


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर शादियाबाद थाना के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत यूसुफपुर में अपने ग्राम वासियों के स्वस्थ और निरोग जीवन हेतु वरिष्ठ समाजसेवी व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंचम सिंह जी के द्वारा अपने आवास यूसुफपुर में अनुभवी और काफी लोकप्रिय चिकित्सकों की टीम डा0 आर 0 पी0 सिंह ब्रेन एवं स्पाइन सर्जन (एम बी बी एस गोल्ड मेडलिस्ट) वाराणसी एवं डा0 सीमा पाण्डेय जी मुख्य शाखा आरोग्य फिजियोथेरेपी क्लिनिक बडी बाग गाजीपुर व उप शाखा हंसराजपुर, नन्दगंज में संचालित सेवार्थ रहती है।

डा0 आशिष कुमार पाण्डेय जनरल फिजिशियन एस आर डायक्लोनिसिक चूंगी गाजीपुर, नीरज कुमार एम बी बी एस, एम एस आर्थो वाराणसी, डा0 सत्यम कुमार राय एम बी बी एस, एम डी, जनरल फिजिशियन वाराणसी पैथालाजी मनिहारी ब्लाक के संयुक्त नि: शुल्क कैम्प में सायं 4:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक चला जिसमें 300 की संख्या में महिला पुरूष मरीजों का पर्ची के साथ जांच कर दवा के साथ उनको उचित परामर्श देकर लाभान्वित किया गया।इस मौके पर उपस्थित आयोजक सलाहकार डा0 सी0 बी0 मौर्या, महाकबि जनार्दन सिंह सर्वोदय राजेश जायसवाल श्री टंडावीर बाबा मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट राम रतन सिंह मूलचन्द मासूम भारी संख्या में मरीज़ व उनके परिजन उपस्थित रहें।

84 views0 comments

Comentarios


bottom of page