निःशुल्क शिविर!...सुरक्षित मातृत्व के लिए सीएचसी में हुआ आयोजन, 100 से अधिक गर्भवतियों की हुई जांच
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में निःशुल्क शिविर लगाया गया। जिसमें क्षेत्र के कई गांवों से पहुंचीं गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क जांच की गई। प्रधानमंत्री की महिलाओं के लिये चलाई गई योजना जननी सुरक्षा योजना के तहत सभी के एसवीडी, एचबी, वीडीएल आदि जांच किये गए। आशा कार्यकर्ताओं सङ्ग पहुंचीं महिलाओं की जांच कर उनमें निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। एलटी भुवाल प्रजापति समेत अखिलेश यादव ने जांच की। एलटी ने बताया कि प्रत्येक माह की 1, 9, 16 व 24 तारीख को ये आयोजन होता है।
Comments