निष्ठावान कर्मचारी के देहांत के बाद उनकी पत्नी को!...राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा की गई आर्थिक सहायता
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गाजीपुर के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा राजबहादुर प्रसाद वरिष्ठ सहायक जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत नगरी निकाय गाजीपुर के घर मंगरी सैदपुर जाकर के राज बहादुर की पत्नी किरनलता के हाथों में विकास भवन के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा आर्थिक सहायता धनराशि 23,500 सहयोग प्रदान किया गया । राजबहादुर प्रसाद का अचानक दिनांक30 अक्टूबर 2023 से अस्वस्थ होने के कारण वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था जो 4 नवंबर 2023 को इलाज के दौरान देहांत हो गया राजबहादुर प्रसाद अपने कार्य के प्रति बहुत ही निष्ठावान कर्मचारी थे, अपने पीछे पत्नी किरनलता पुत्र यीशु कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्री अरगिस उम्र लगभग 15 वर्ष छोड़ गए हैं,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष द्वारा परिवार को अस्वस्थ किया गया,कि इस दुख की घड़ी में पूरा परिषद परिवार आपके साथ खड़ा है,और कभी भी किसी प्रकार की आवश्यकता पड़े,तो सहयोग ले सकते हैं । मंत्री ओंकारनाथ पांडे आलोक राय उत्तर प्रदेश ग्रामीण पंचायत सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रोशन लाल जयप्रकाश बिंद अनिल आदि लोग मौजूद रहे ।
Comments