निवेश सही समय और सही जगह देख कर रहे हैं डायरेक्टर अजीत कुमार सिंह
आदित्य कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर
गाजीपुर। खबर गाजीपुर से है जहां गाजीपुर के होटल नन्द रेडिडेन्सी में एयर वैरियर मनी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर अजीत कुमार सिंह ने अपनी कंपनी के बारे लोगों बताया जहां पर काफी संख्या में लोगों ने चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया आप को बता दें कि जनपद के जखनियां समेत सभी अध्यापक मौजूद रहे इस दौरान कंपनी के डायरेक्टर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि आप लोग अगर अपने पैसों का निवेश सही समय और सही जगह देखकर करते हैं तो हमारी कंपनी तो आप लोगों को भविष्य में उज्जवल रहेगा
वहीं उन्होंने दूसरी कंपनियों पर भी निशाना साधा कहां कि जा जाने कितनी कंपनी में लोगों पैसों से खिलवाड़ किया ऐसे फराड कंपनी से दुर रहे और अपना जो भी एनवेस्ट हो वो हमारी कंपनी में लगाये आप को कभी पछताना नहीं रहेगा उन्होंने ने बताया कि हमारे कंपनी में सबसे ज्यादा मेम्बर गाजीपुर के ही जिसमें अध्यापक कि जो सूचि हैं वह सबसे ज्यादा है और हर देश भर जिला और राज्य के लोग हमारी कंपनी में चढ़ बढ़ कर हिस्सा ले रहे इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील सिंह और निवेन्द्र चौधरी समेत काफी संख्या में अध्यापक और विजनेश मैंन लो उपस्थित रहे
Comments