निलंबित भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष!...संजय सिंह व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को धमकी देने वाला युवक गाजीपुर जिले के करंडा का

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर सरकार द्वारा निलंबित भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को धमकी देने वाला युवक गाजीपुर जिले के करंडा जेवर का निवासी निकला है। पुलिस तलाश करते हुए करंडा पहुंची। हालांकि वह हाथ नहीं लगा। पुलिस से आरोपी के परिजनों से पुलिस ने पूछताछ कि तो पता चला कि वह नशे का आदी है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। आरंभिक जांच में सामने आया था कि मोबाइल नंबर लखनऊ निवासी एक व्यक्ति के नाम पर है। वह मोबाइल आरोपी युवक के पास कैसे पहुंचा, उसने धमकी क्यों दी? इसकी जांच की जा रही है। भेलूपुर इंस्पेक्टर विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गाजीपुर गई है। बता दे कि कबीर नगर कॉलोनी दुर्गाकुंड निवासी संजय सिंह को शुक्रवार रात और शनिवार की दोपहर दो बार फोन पर गली देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी। उसके साथ सांसद बृजभूषण सिंह को भी जान से मरवाने की धमकी दी गई थी।
Comments