निर्विरोध सभापति बने सत्यप्रकाश!...सैदपुर सहकारी संघ पर लगातार 19वें साल बरकरार रहा संजय सिंह का दबदबा
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर। नगर के सैदपुर सहकारी संघ सैदपुर में सभापति, उपसभापति व विभिन्न समितियों के सदस्य पद पर चुनाव कराया गया। जहां चुनाव निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार सिंह की देखरेख में चुनाव हुए, जिसमें निर्विरोध रूप से सत्यप्रकाश सिंह को सभापति व अजय यादव को उपसभापति चुना गया। इसके साथ ही हाफेड निदेशक संजय सिंह का एक तरह से कब्जा लगातार 19वें साल में भी बरकरार रहा। इस दौरान चुनाव में संजय सिंह ने अपने करीबी सत्यप्रकाश सिंह की निर्विरोध सभापति बनवाया। बता दें कि संजय सिंह खुद भी 2005 से 2013 तक सभापति रहे थे, वहीं 2013 से 2018 तक उनके पिता ब्रह्मदेव सिंह सभापति रहे। इसके बाद अब सत्यप्रकाश सिंह के चुने जाने के बाद संजय सिंह का दबदबा बरकरार रहा है। चुनाव स्थल पर हाफेड निदेशक संजय सिंह, किसान सेवा सहकारी समिति सैदपुर के अध्यक्ष हवलदार सिंह, उचौरी के अध्यक्ष रामबदन यादव, क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष सूर्यनाथ यादव, खानपुर के निदेशक तहसीलदार सिंह, राम नवल यादव पूर्व एमएलसी डॉ विजय यादव, जिला सहकारी बैंक और डीसीएफ के पूर्व निदेशक अनिल सिंह, संघ के निदेशक अभय सिंह, विनय सिंह, पप्पू निषाद, साधना पटवा, मधु सिंह, विनोद प्रजापति, बाबूराम, कमेंद्र सिंह आदि रहे।
Comments