top of page
Search
  • alpayuexpress

निर्विरोध चुने गए सभापति व उपसभापति!...सादात, भीमापार व माहपुर के सहकारी संघ पर हुआ चुनाव

निर्विरोध चुने गए सभापति व उपसभापति!...सादात, भीमापार व माहपुर के सहकारी संघ पर हुआ चुनाव


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


सादात। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर स्थानीय सहकारी संघ लिमिटेड के सभापति और उप सभापति के लिये शुक्रवार को हुए चुनाव में आलोक रंजन सिंह को निर्विरोध सभापति और जितेन्द्र कुशवाहा को उप सभापति चुना गया। दोनों पदाधिकारियों के निर्विरोध निर्वाचन पर शुभेच्छुओं ने प्रसन्नता जताया है ।

भीमापार। किसान सेवा संघ भीमापार व किसान सेवा संघ माहपुर के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध रूप से संपन्न हुआ। इस दौरान किसान सेवा संघ भीमापार पर लाल परीखा पटवा को दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया व माहपुर सहकारी संघ का अध्यक्ष जगदीश सिंह को चुना गया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर सहकारी संघ भीमापार पर बृजबाला तथा माहपुर सहकारी संघ पर डॉ राजदेव सिंह को निर्विरोध चुना गया।

1 view0 comments

Comments


bottom of page