निर्विरोध चुनाव की हुई घोषित!..सेंट्रल बार एसोसिएशन का चुनाव हुआ संपन्न

धनंजय सिंह एवं राकेश कुमार श्रीवास्तव (चुनाव अधिकारी) द्वारा सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव को निर्विरोध संपन्न कराया
सुभाष कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर - सेंट्रल बार एसोसिएशन के गवर्निंग कौंसिल के चुनाव में दाखिल नामांकन पत्र के दौरान जांचकर एवं वापसी के दौरान गवर्निंग काउंसलिंग के पदों पर सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया । जिसमें विजय बहादुर सिंह को ( अध्यक्ष ) , यशवंत कुमार सिंह को ( वरिष्ठ उपाध्यक्ष ) , राजेश कुमार श्रीवास्तव को ( महासचिव ) , जितेंद्र नाथ उपाध्याय एवं श्यामसुंदर तिवारी व शिव प्रसाद गुप्ता को ( उपाध्यक्ष ) ,
भानु प्रताप श्रीवास्तव को ( कोषाध्यक्ष ) , सह सचिव ( प्रशासन ) संत शरण सिंह , सहसचिव ( प्रकाशन ) आशुतोष सिंह , सह सचिव ( पुस्तकालय ) राजीव कुमार सिंह , ( वरिष्ठ कार्यकारिणी ) सदस्यों में शंभू सिंह यादव , शिवशंकर सिन्हा , जनार्दन सिंह , जलील अहमद , मुरली मनोहर सिन्हा , अलख नारायण राय , दीनानाथ चौबे , राम लखन राजभर , हीरालाल सिंह , जगत मोहन , रमेश चंद्र राम , चंद्र प्रकाश सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे । इस सेंट्रल बार एसोसिएशन के ( चुनाव अधिकारी ) धनंजय सिंह एवं राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा निर्विरोध चुनाव की घोषणा की गई । तत्पश्चात निर्विरोध नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने समस्त जनपद वासियों को 74 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दिया ।
Commentaires