निर्वाचन की सरगर्मी बढ़ी!... कांग्रेसी प्रत्याशी अपनी जीत के लिए जी तोड़ प्रचार कर रहे हैं
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर। जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन की सरगर्मी बढ़ी हुई है। प्रत्याशी अपनी जीत के लिए जी तोड़ प्रचार कर रहे हैं। सियासी दलों के तमाम दिग्गज नेता जन संपर्क करते हुए अपने पार्टी के पदाधिकारियों की जीत के लिए मतदान की अपील करते देखे जा रहे हैं। नगर पालिका परिषद, गाज़ीपुर से कांग्रेस प्रत्याशी हामिद अली भी चुनावी मैदान में जोर शोर के साथ जुटे हैं। वही भाजपा प्रत्याशी के साथ-साथ सपा बसपा उम्मीदवार भी चुनावी संग्राम में ताल ठोक रहे हैं। कांग्रेस से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हामिद अली जनता के हक़ की लड़ाई के साथ नगर के विकास और साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के एजेंडे के साथ चुनावी मैदान में हैं। कहा कि कांग्रेस पार्टी नगर निकाय चुनाव में इस बार बेहतरीन प्रदर्शन करने जा रही है। कहा कि जनता के सहयोग से हम जीत हासिल करेंगे। उन्होंने बताया कि जनसंपर्क के दौरान जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा। राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो हामिद अली के चुनाव मैदान में उतरने से सपा बसपा को नुकसान पहुंच सकता है। फिलहाल सपा बसपा और भाजपा के प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं।
Comments