top of page
Search
  • alpayuexpress

निर्मल हत्याकांड!...शराब की दुकान के सेल्समैन हत्याकांड का तीसरा अभियुक्त कर्मनाशा घाट से हुआ गिरफ्त

निर्मल हत्याकांड!...शराब की दुकान के सेल्समैन हत्याकांड का तीसरा अभियुक्त कर्मनाशा घाट से हुआ गिरफ्तार


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


ग़ाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर गहमर थाना क्षेत्र के भतौरा गांव में देसी शराब दुकान के सेल्समैन धर्मेंद की हत्या के तीसरे आरोपी को पुलिस ने कर्मनाशा घाट से गिरफ्तार किया है। मालूम हो कि इससे पहले पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उस दौरान पुलिस ने बताया था कि पैसे लूटने के दौरान विरोध करने पर सेल्समैन की हत्या की गई थी। यूपी बिहार बार्डर के भतौरा गांव के समीप स्थित देसी शराब दुकान के सेल्समैन धर्मेंद्र सिंह को बीते 19 अक्टूबर की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और गल्ले से बिक्री का सारा रुपया लूट ले गए थे। पुलिस ने इस घटना में शामिल दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वारदात का मुख्य और तीसरा आरोपी फरार चल रहा था। तीसरे फरार आरोपी सतेन्द्र सिंह उर्फ सत्या निवासी ग्राम सोनपा थाना राजपुर जनपद बक्सर बिहार को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उसके कब्जे से 01 तमंचा, 01 जिंदा कारतूस व लूट का 8800 रुपये बरामद किया है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि हमारी संयुक्त टीम द्वारा भतौरा सोनपा घाट से तीसरे अभियुक्त सतेन्द्र सिंह उर्फ सत्या को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार करने वाली इस टीम में कोतवाल पवन उपाध्याय, एस आई कृष्ण कुमार उपाध्याय, कांस्टेबल मनीष रौनियार, कृष्ण कुमार, अभिषेक शुक्ल शामिल रहे।

2 views0 comments

Comments


bottom of page