top of page
Search
alpayuexpress

नियुक्त पर लगा आरोप!...मदरसे में फर्जी तरीके से 2 शिक्षकों की तैनाती का मामला

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


नियुक्त पर लगा आरोप!...मदरसे में फर्जी तरीके से 2 शिक्षकों की तैनाती का मामला


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। मदरसा जामिया अरबिया मलिकुल उलूम में फर्जी तरीके से 2 शिक्षकों की तैनाती का मामला प्रकाश में आया है। मदरसा में अंजुम सिद्धकी और मोहम्मद जाहिद अली की तैनाती प्रबंधन की मिलीभगत से हुई है। इस मामले में शिकायतकर्ता सेराज अहमद ने आरोप लगाया है कि अंजुम सिद्धकी की जन्मतिथि उनके विद्यालय जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज के अभिलेख के अनुसार 1 मार्च 1974 दर्ज है जबकि मदरसा के सर्विस रिकॉर्ड में उनकी जन्मतिथि 1 जुलाई 1980 दर्ज है। उनकी तैनाती आलिया स्तर के मदरसा में हुई है। वहीं मोहम्मद जाहिद अली की तैनाती तहतानिया स्तर पर हुई है। इसमें भी दस्तावेज में काफी हेरफेर की गई है। सेराज ने आरोप लगाया कि इसके पूर्व नूरुस्लाम और मोहम्मद अख्तर अली जो फर्जी तरीके से अध्यापक के पद पर काम कर रहे थे उनकी जीपीएफ राशि मदरसा के प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह खां ने धोखाधड़ी करके निकाल ली है।

1 view0 comments

Comments


bottom of page